लखीसराय, जून 2 -- चानन, नि.सं.। उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है। शनिवार की शाम में झमाझम बारिश के बाद रविवार की सुबह तीखी धूप व उमस भरी गर्मी के चलते दिक्कतें और बढ़ गई है। सुबह से आसमान साफ था, दोपहर चार बजे के बाद आसमान में बादल छाए, तो लोगें को राहत मिली। गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम प्रकार के जुगाड़ में लगे हुए हैं। लोग कूलर, एसी, पंखा का सहारा ले रहे हैं। इस बीच बिजली की आंख मिचौनी भी लोगों की परेशानी को बढ़ा देती है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीना से तर-बतर हो रहे है। बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का तबियत पर असर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...