हापुड़, जून 29 -- आसमान में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। जिससे नगर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। नगर वासियों को उम्मीद थीं कि बारिश होने से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, लेकिन मौसम ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दिन भर घने बादल तो रहे, लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी, जिससे लोग मायूस नजर आए। रविवार सुबह से ही मौसम सुहावना होने के संकेत देने लगा था। हल्की ठंडी हवा और घने बादल देखकर लोगों को लगा कि आज अच्छी बारिश होगी। कई लोग घरों की बालकनी और छतों पर बैठकर बारिश का इंतजार करते रहे, लेकिन आसमान ने न केवल इंतजार करवाया, उनको राहत भी नहीं दी। खासतौर पर उन लोगों को अधिक निराशा हुई, जो पिछले कुछ दिनों की चिलचिलाती धूप और उमस से परेशान थे और बारिश की आस लगाए बैठे थे। गर्मी से राहत की आस में बच्चों ने बाहर खेलने का म...