हापुड़, सितम्बर 8 -- नगर के लोगों को रविवार की दोपहर को हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली। रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। बारिश होने के बाद ठंड का एहसास हुआ। शनिवार को धूप निकलने के कारण नगर के लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ा। रविवार की दोपहर को आधा घंटे की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। वहीं दिन भर बादल छाए रहे। कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ा। लोगों ने नगर पालिका से नीचले इलाकों में नालों और नालियों को साफ कराने की मांग की है। जिससे बारिश में जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। वहीं बीमारियों का खतरा न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...