रामपुर, जुलाई 5 -- उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया। बारिश के न होने से गर्मी काफी बढ़ गई है। खासतौर से शहर के इलाकों में गर्मी ने लोगों को तंग कर दिया है। उमस भरी गर्मी में लोगों का सुख-चैन छिन गया है। अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में जिले में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। बारिश के साथ में तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...