बरेली, सितम्बर 29 -- रविवार सुबह से देर शाम तक शहर के अलग-अलग मोहल्लों में लोकल फॉल्ट, ट्रिपिंग के कारण बिजली कटौती लोगों को झेलनी पड़ी। रविवार को हुई बिजली कटौती ने उमस भरी गर्मी में आग में घी डालने का काम किया। जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने के बाद लोग टेलीविजन पर समय देना चाह रहे थे, लेकिन बिजली कटौती ने उसमें भी परेशान किया। बिजली कटौती की शिकायत लोगों ने हेल्पडेस्क पर की। इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण हेल्पडेस्क को भी समस्या का निस्तारण कराने में काफी समय लगा। हेल्पडेस्क पर बैठने ‌वाले ऑपरेटरों ने बताया कि पहले उपभोक्ताओं की फोन पर प्राप्त शिकायत को नोट करने के बाद संबंधित उपकेंद्र के लाइन स्टाफ को जानकारी दी गई। इंटरनेट चलने पर ग्रुप में ही समस्या डाल दी जाती थी, जिसे संबंधित एरिया के अधिकारी व लाइनमैन बिना सूचना के ही तुरंत अटैंड क...