अलीगढ़, सितम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उमस भरी गर्मी ने वैसे ही लोगों की सांसें अटका रखी हैं, ऊपर से बिजली की किल्लत ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। सोमवार को तपती दोपहर और बेचैन कर देने वाली रात के बीच राहत की उम्मीद भी टूटती रही। पंखे और कूलर थमने से लोग पसीने में नहा गए। ऐसे हालातों में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कत अधिक हो रही है। सासनीगेट, नौरंगाबाद, रघुवीरपुरी, नगला मल्लाह, गूलर रोड और महेंद्र नगर जैसे क्षेत्रों में सुबह से ही बिजली बार-बार गुल होती रही। हर थोड़ी देर में सप्लाई आने-जाने से घरेलू कामकाज बाधित रहा। दुकानदार और कारोबारी भी प्रभावित हुए, क्योंकि पंखे और लाइट बंद होते ही ग्राहकों की आवाजाही थम गई। लोगों ने बिजली विभाग की हेल्पलाइन पर बार-बार फोन घुमाया, शिकायतें दर्ज कराईं। विभाग ने आश्वासन दिया कि अमुक समय तक ...