जमशेदपुर, जून 22 -- जमशेदपुर । तीन दिनों से बारिश बंद होने के बाद रविवार को दिन में हल्की धूप तो थी ही उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही यह अनुमान लगा दिया था कि अगले तीन-चार दिनों में कुछ जगह पर हल्की बारिश होगी या बूंदाबांदी होगी लेकिन अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। जिसके कारण उमेश भरी गर्मी हो सकती है। सोमवार और मंगलवार को भी इसी तरह के दिन होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...