संतकबीरनगर, मई 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में उमस भरी गर्मी लोगों को पूरे दिन बेहाल करती रही। लोगों के सिर से पांव तक पसीना टपक रहा था। पंखे में ही कुछ देर के लिए राहत मिल रही थी पंखा और कूलर से बाहर हटते ही चिपचिपी गर्मी लोगों को परेशान करने लगती थी। पूरे दिन तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रही। वातावरण में आर्द्रता अधिक होने की वजह से लोगों के सर से पांव तक पसीना टपकता रहा। अगले 5 से 6 दिनों के दौरान इस प्रकार की गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। तेज धूप व उमस के चलते पूरे दिन लोग छांव की तलाश करते रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद परिसर में इलाज के लिए आने वाले मरीज और तीमारदार पेड़ों की छांव के नीचे बैठकर आराम फरमाया। कुछ लोगों तो पेड़ के नीचे बाइक की टेक लेकर घंटे खड़े रहे। हा...