अलीगढ़, जुलाई 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को गुरुवार की शाम कुछ राहत मिली। सुबह से ही धूप तेज थी, हवा न के बराबर चली। इससे तापमान भले ही सामान्य रहा, लेकिन उमस के चलते लोग बुरी तरह परेशान रहे। शाम को मौसम बदला और बादल बरस पड़े। दोपहर के समय तेज धूप ने बेचैनी बढ़ा दी थी। नमी वाली गर्म हवा के चलते घरों में पंखे और कूलर भी बेअसर नजर आए। लोग बेहाल होकर ठंडे पेय पदार्थ और आइसक्रीम की दुकानों पर भीड़ लगाते नजर आए। हालांकि, शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक मौसम ने करवट ली। आसमान में काले बादल घिर आए और कुछ ही देर में तेज हवा चलने लगी। इसके बाद कुछ देर झमाझम बारिश हुई। बारिश से जहां लोगों को उमस से कुछ राहत मिली, वहीं सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। बच्चों और युवाओं ने बारिश में भीगकर ...