रामपुर, जून 14 -- जिले में भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिजली के आने-जाने का समय तय नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शेड्यूल के मुताबिक लोगों को बिजली नसीब नहीं हो रही है। आसमान से बरसती आग व बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं को रुलाकर रख दिया है। जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को रुला दिया है। इस समय शहर में 15 से 16 घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र आठ से दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है। पिछले कुछ दिनों में तो स्थिति और भी खराब हुई है। रात के समय में लगातार कटौती के कारण लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। लोगों का चैन सुकून छिन गया है। शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं उपलब्ध होने के कारण उद्योग प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बि...