हापुड़, जुलाई 26 -- उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वहीं लो वोल्टेज ने रुला कर रख दिया है। शुक्रवार को दिन भर आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। न दिन को चैन मिल रहा है और न ही रात को आराम। नगर वासी संजय बंसल अकेला, प्रदीप कुमार, विनोद, राकेश, जैन बहादुर, मनोज बंसल ने कहा कि बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। उमस के कारण पंखे और कूलर भी फेल हो रहे हैं। वहीं लो वोल्टेज की वजह से इनका चलना भी मुश्किल हो गया है। ऊर्जा निगम द्वारा घोषित कटौती से अलग अनियमित आपूर्ति ने गर्मी से जूझने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को लो वोल्टेज की शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। बच्चे, बुजुर्ग और बीमार सबसे अधिक प...