बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता बूंदाबांदी से उमसभरी गर्मी बढ़ी है। इससे बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। गुरुवार को डायरिया के 12 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। दो दिन पहले रात को हुई बारिश के बाद निकली धूप से चिपचिपी गर्मी पड़ने लगी है। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि में मौसम विभाग प्रभारी डॉ. दिनेश शाह ने बताया कि सोमवार से गुरुवार के बीच न्यूनतम और अधिकतम तापमान में क्रमश: एक व दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस था। गुरुवार को न्यूनतम 26 और अधिकतम 39 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम परिवर्तन के चलते गुरुवार सुबह अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ जमा होती है। डायरिया से पीड़ित कालूकुआं निवासी 20 वर्षीय जितेंद्र, मर्दननाका निवासी 19 वर्षीय नेहा, मढ़ियानाका निवासी आठ वर्षीय अभिनव, महोख...