अल्मोड़ा, जुलाई 19 -- नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में आए दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी गर्मी से लोगों परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। दोपहर होते होते तेज धूप ने लोगों का पसीना निकाल दिया। वहीं, उसम के कारण लोग दिन के समय घरों में ही रहने को मजबूर हुए। हालांकि शाम के समय मौसम सुहावना हो गया। इससे बाजार में भी चहल-पहल बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...