बागपत, जुलाई 4 -- जनपद के तापमान में भले ही दो-तीन दिनों में तापमान गिरावट होने के बाद भी तपन व उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन में आसमान में हल्के बादल छाने व वायुमंडल में आद्रता 63 प्रतिशत होने की वजह से लोग उमसभरी गर्मी से बेहाल रहे। रात के समय भी न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दिन में अधिकतम तापमान भले ही 35 डिग्री हो, लेकिन एहसास 40 डिग्री सेल्सियस का हो रहा है। भीषण और उमसभरी गर्मी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है। शहर व कस्बों की सड़कों पर काफी कम योग दिखते है। शहर की गलियां दोपहर के समय सूनी नजर आती हैं। गर्मी की वजह से लोग देर शाम तक जाग रहे हैं। सुबह के समय जल्दी उठकर अपने कामकाज निपटा रहे हैं। हीटवेव से बचने के लिए लोग दोपहर के बाद घरों में या फिर छांव वाले स्थानों पर ठहर...