गाजीपुर, मई 24 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में शनिवार को पुरवा हवा चलने के कारण उमसभरी गर्मी से लोग परेशान रहे। बिजली कटौती से लोग पसीना पोछते रहे। एक दिन पूर्व जनपद के कई स्थानों पर हुई बारिश से थोड़ा मौसम में बदलाव है। शनिवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही होती रही। शुक्रवार को जनपद के कई स्थानों पर बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी। शनिवार की सूबह तेज धूप निकलने से मौमस और गर्म हो गया। फिर बादल की आवाजाही होती रही। लगा कि बारिश होगी लेकिन नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...