अररिया, नवम्बर 18 -- भरगामा, ए.सं.। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर दक्षिण में चोरी का मामला सामने आया है।मामले को लेकर विद्यालय प्रधान संजय कुमार मिश्रा ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है।आवेदन में श्री मिश्र ने कहा कि बीते रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर स्थित चपाकल को तोड़फोड़ किया। साथ ही रॉड से कई कमरे के ताला तोड़ने का असफल प्रयास किया। साथ ही किचेन का ताला तोड़कर सिलेंडर,मोटर तथा कुछ बर्तन की चोरी कर ली। विद्यालय प्रधान ने कहा कि विद्यालय में छोटी बड़ी घटना एक दो माह के अंतराल पर होते रहता है। मामले में पूर्व में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी लेकिन न तो अबतक कोई सामान बरामद हो सका और ना ही मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो सकी है।आवेदन में विद्यालय में हो रही चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्...