बोकारो, दिसम्बर 20 -- नावाडीह। प्रखंड के ऊपरघाट स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरई के प्रांगण में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी की गई। अध्यक्षता विप्रस अध्यक्ष सुनैना देवी एवं संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव कुमार गोस्वामी ने किया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास को लेकर माता-पिता/अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत करना था। सांसद प्रतिनिधि दिप्पू अग्रवाल ने कहा कि अभिभावकों को समय-समय पर विद्यालय आकर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेनी चाहिए तथा शिक्षकों से संवाद कर बच्चों की प्रगति पर चर्चा करनी चाहिए। प्रमुख अभिभावकों में नकुल प्रसाद अग्रवाल, जयलाल महतो, सुनीता देवी, संतोष कुमार, विजय महतो, प्रेम शंकर, मालती देवी, देवंती देवी, शकुंतला देवी, घनश्याम पांडे, अमित महतो, कुशल महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...