लखीसराय, जुलाई 27 -- हलसी, एक संवाददाता। प्रखंड हलसी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय,पिपरा के विद्यालय परिसर के जमीन को ग्रामीण शिवकुमार सिंह,राज किशोर सिंह,श्याम किशोर सिंह व ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा अतिक्रमित कर वर्षों से गिट्टी विक्रय करने का काम किया जा रहा था।जिसकी शिकायत विद्यालय प्रभारी बिपिन बिहारी भारती के द्वारा शिक्षा विभाग सहित अंचलाधिकारी हलसी से किया गया।अंचलाधिकारी सुश्री अंजली के द्वारा वाद स्वीकृत कर प्रतिवादी शिवकुमार सिंह व अन्य को नोटिश जारी कर दावा प्रमाण प्रस्तुत करने को कहा गया।लेकिन प्रतिवादी शिवकुमार सिंह व अन्य न तो तारीख पर उपस्थित हुए और न दावा प्रमाण ही प्रस्तुत किया।अंचलाधिकारी सुश्री अंजली के द्वारा जनता दरबार हलसी थाना में दूसरे वाद में उपस्थित शिवकुमार सिंह से अतिक्रमित विद्यालय परिसर से गिट्टी हटाने को कहा गया...