बोकारो, मई 3 -- अंगवाली। पेटरवार अंचल अंतर्गत अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित उमवि कन्या के प्रधानाध्यापक नगीना हरिजन के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उपहार देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, सहायक शिक्षक निर्मल मिश्रा, ओवन मिश्रा, सविता देवी, पूर्व के स्थानांतरित शिक्षक रामदुलाल रविदास, कालीचरण रविदास, परशुराम महतो, अंगवाली मवि के पूर्व एचएम राधेकृष्ण रजवार, सहायक शिक्षक शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, खेरहो विद्यालय से राजेंद्र कपरदार, उवि के एचएम निभा आयिंद, गाभरमोचरो के विवेक मिश्रा थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...