रायबरेली, अप्रैल 8 -- रायबरेली, संवाददाता। गदागंज थाना क्षेत्र के निवासी सेना के जवान की मेघालय में उमरा बॉर्डर के पास ड्यूटी के दौरान बीते रविवार को मौत हो गई। जवान की मौत की खबर घर पहुंची तो उसके परिवार में कोहराम मच गया। मृतक जवान के परिवार के लोग लखनऊ शहर में रहते हैं। परिजनों का कहना कि शव उसके पैतृक गांव लाया जाएगा। थाना क्षेत्र के मनिहर गर्वी मजरे सुदामापुर गांव के रहने वाले रिटायर फौजी रामप्रकाश तिवारी का छोटा बेटा अंकेश तिवारी (25) भारतीय थल सेना में मेघालय में उमरा बॉर्डर के पास तैनात है। ड्यूटी के दौरान बीते रविवार को अंकेश तिवारी की मौत हो गई। मृतक के घर पर सूचना मिली कि आपका बेटा अंकेश तिवारी का देहांत हो गया है। मौत की खबर सुनते ही रिटायर फौजी रामप्रकाश तिवारी अवाक रह गए। मृतक के तीन भाई थे। इसमें बड़ा भाई अखिलेश तिवारी व अभि...