लोहरदगा, दिसम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड के तीन उमराह जायरीनों की मक्का-मदीना शरीफ रवानगी से पूर्व मंगलवार को खिदमते-खल्क हाजी कमेटी द्वारा स्वागत और फातिहा-ख्वानी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यात्रा के लिए हाफिज खुर्शीद अंसारी, मौलवी जुम्मन अंसारी और अमानत अंसारी को लोगों ने शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम-ए-पाक से हुई। कमेटी के सरपरस्त मोहम्मद शमसुद्दीन अंसारी, सदर मोहम्मद आलम, सेक्रेटरी यूसुफ अंसारी, कयामुद्दीन, मौलाना ऐनुल हक सहित कई आलिम-ओ-उलमा ने इसमें शिरकत की। शमसुद्दीन ने कहा खुदा हज और उमरा अदा करने वालों के गुनाह माफ़ करता है। सभी जायरीन के लिए सफर की आसानी, सुरक्षा और कबूलियत की दुआ की गई। उनसे राज्य और देश की सलामती, अमन-ओ-अमान के लिए विशेष दुआ की गुजारिश की गई। फोटो-07- लोहरदगा के किस्को...