सासाराम, फरवरी 26 -- डेहरी, हिन्दुस्तान टीम। शहर की न्यू डिलियां से तीन दिन पूर्व पांच वर्षीय उमरा के शव बरामद होने के बाद उसके घर राजनीतिक दलों के नेताओं, विधायक व मंत्रियों का आना-जाना लगा है। बुधवार को सूबे के मंत्री जमा खां उमरा के घर पहुंचे व परिजनों से बात करते हुए न्याय दिलाने की बात कही। कहा कि पांच वर्षीय बच्ची की मौत काफी मर्माहत करने वाली है। मामले की तहकीकात करने के लिए और परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं। सरकार के स्तर से जो भी संभव होगा, वह मदद की जाएगी। घटना में जो भी दोषी होंगे या जिन भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मियों की लापरवाही होगी, उसकी भी जांच कराई जाएगी। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा आदि थे। उधर, सासाराम के राजद विधायक राजेश कुमार गुप्ता भी बुधवार को उमरा के परिजनों से मिलने पहुंचे और संवेदना प्रकट ...