गिरडीह, अगस्त 5 -- जमुआ, प्रतिनिधि। उमरा से लौटे जायरीनों का लोगों ने रविवार को फूल मालाओं और पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक, जमुआ प्रखंड से 11 जुलाई को 58 लोगों का जत्था मक्का मदीना गया था। रविवार को सभी लोग अपने अपने घर वापस आ गए। मक्का मदीना की पवित्र यात्रा से लौटने पर जायरीनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसमें अमन-चैन और मुल्क की तरक्की के लिए दुआएं भी मांगी गई। इस अवसर पर, जायरीनों को फूल मालाएं पहनाकर फूल बरसाए गए और पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनका स्वागत किया गया। मौके पर सुलेमान अंसारी, उद्दीन अंसारी, हाजी अब्दुल गनी, तैयब अंसारी, जाकिर अंसारी, असलम अंसारी, नासिर अंसारी, सद्दाम अंसारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...