सीवान, दिसम्बर 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के बगौरा निवासी मोहम्मद अली ( 62 वर्ष ) उमरा करने के लिए सऊदी अरब गए थे। इसी दौरान हार्ट अटैक से मंगलवार को उनका निधन हो गया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अली 27 दिसंबर को बगौरा से दिल्ली गए। 29 नवंबर को दिल्ली से सऊदी अरब के लिए फ्लाइट से निकले। 30 नवंबर को सऊदी अरब में उतरने के बाद उमरा के लिए के लिए निकल पड़े। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनके साथ के लोगों ने उन्हें स्थानीय अलनूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। मोहम्मद अली की पत्नी साबरा बीबी, चार पुत्र व चार पुत्री हैं। एक पुत्र की शादी नहीं हुई है। शेष सभी पुत्र व पुत्री की शादी हो चुकी है। हार्ट अटैक से निधन की सूचना मंगलवार की दोपहर परिजनों को फोन से मिली।

हिं...