औरंगाबाद, जून 30 -- मदनपुर प्रखंड के ऐतिहासिक उमगा सूर्य मंदिर के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। कुछ मनचले युवक मंदिर में विवाह के लिए आने वाले लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहे हैं। बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को इस घोटाले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि युवक वर पक्ष से पांच सौ रुपये और कन्या पक्ष से छह सौ रुपये वसूलते हैं। रसीद पर वर-कन्या पक्ष का नाम, पता और आधार नंबर अंकित किया जाता है। विवाह के दौरान सैकड़ों लोगों से रसीद काटकर लाखों रुपये की उगाही की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन को रसीद की प्रति भी सौंपी। बीडीओ ने कहा कि यह जांच का विषय है कि रसीद किस आधार पर और किसके आदेश से काटी जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...