पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया। पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग में माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा उमंग सावन मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर की महिलाओं, युवतियों और व्यवसायियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेला में परंपरागत राखियों, हस्तशिल्प वस्तुओं, साज-सज्जा सामग्री और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जो मुख्य आकर्षण रहा। मेले में डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता भी शामिल हुई। मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेंहदी प्रतियोगिता, रक्षाबंधन थीम डेकोरेशन तथा स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार सामानों की बिक्री भी की गई। यह आयोजन महिलाओं के आत्मनिर्भरता और स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना गया। डिप्टी मेयर ने कहा कि उमंग सावन मेला ने न केवल उत्सव का वातावरण रचा, बल्कि महिला सशक्तिकरण और लोक कला के समर्थन का संदेश भी...