देहरादून, जुलाई 17 -- बैडमिंटन कोर्ट की उभरती प्रतिभा अनुश्वी सजवाण को गुरुवार को उनके स्कूल में सम्मानित किया गया। सोशल बलूनी स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा अनुश्वी को उनके हाल में जिला स्तरीय बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल के एमडी विपिन बलूनी ने सम्मानित किया। अनुश्वती ने पौड़ी में हुई इस प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर अंडर-17 आयु वर्ग तक खेलेकर कई मेडल जीते। विपिन बलूनी ने कहा कि अनुश्वी में जबरदस्त प्रतिभा है और निकट भविष्य में वह बैडमिंटन कोर्ट की मल्लिका होगी। प्रतियोगिता में अनुश्वी सजवाण ने अंडर-11 सिंगल और डबल में गोल्ड मेडल जीता। अंडर-13 में अनुश्वी ने सिंगल में सिल्वर और डबल में गोल्ड जीता। अंडर-15 के एकल में वह सिल्वर मेडल जीती जबकि डबल में एक बार फिर विजेता बन गयी। इसके अलावा अंडर-17 में वह डबल में गोल्ड मेडलिस्ट ब...