मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उभयलिंगी को उनका अधिकार मिले। इसके लिए अधिकारी उन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को खुद सुनेंगे। इसको लेकर बुधवार को प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने सिटी एसपी विश्वजीत दयाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ व्यवहार न्यायालय सभागार में बैठक की। बैठक में पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याण से संबंधित सभी केन्द्रीय व राज्य योजनाओं का लाभ दिलाएं। उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनें। इसके साथ उनकी बुनियादी अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओ, विधिक सहायता अविलम्ब उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। सिटी एसपी के अलावा बैठक में कारा अधिक्षक बृजेश कुमार मेहता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला उद्योग पदाधिकारी, डीईओ, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक ...