मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- ननिहाल में आया बच्चा उबलता हुआ दूध गिरने से बुरी तरह झुलस गया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के बांसखेड़ा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र दिनेश ननिहाल में कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर ख़ागूवाला में आया हुआ था। घर के आंगन में दूध का भगोना रखा हुआ था। उबलते हुए दूध को देखने के लिए बच्चा कृष्ण कुमार जैसे ही बर्तन को खींचने लगा, दूध उसके शरीर पर गिर गया और वह बुरी तरह झुलस गया। परिवार के लोग तत्काल उसे लेकर राज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि बच्चा 15 प्रतिशत झुलस गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...