कानपुर, अक्टूबर 17 -- कानपुर,प्रमुख संवाददाता धनतेरस की पूर्व संध्या और त्योहार पर घर जाने की शुरू हुई भीड़ का असर शुक्रवार को शहर में इलाकेवार जाम लगा। हालसी रोड जाम में फंसे लोगों के मुंह से अनायास निकला कि अब तो बाजार जाने का समय सड़क पर गुजरेगा। जाम के चलते घंटाघर से परेड आ रही एंबुलेंस आधे घंटे तक हालसी रोड में फंसी रही। वहीं नयापुल हो या गोविंदनगर पुराना पुल हो। यहां पर वाहनों की देरशाम से लंबी कतारें लगी दिखी। शुक्रवार दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ जाम में कोई हरजेंद्रनगर से एनटू रोड, ब्रह्मगनर चौराहे के चौतरफा, गुमटी क्रासिंग से टाटमिल चौराहा, रामादेवी चौराहे के चौतरफा, नौबस्ता और बाईपास चौराहा, कल्याणपुर क्रासिंग से बगिया क्रासिंग तक वाहनों की लाइन लगी। इंदिरानगर कट खुलने से कल्याणपुर क्रासिंग के सामने जीटी रोड पर दिन भर ट्रैफिक रेंगा ...