बांका, मई 11 -- बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भीषण गर्मी और धूप के साथ गर्म हवाओं के चलने से जनजीवन और पशु-पक्षी बेहाल हो गये हैं। धूप की वजह से पछुआ हवा ऐसे चल रही है जैसे आग की लपटें आ रही हों। घर से निकलते ही लोगों के चेहरे झुलसने लगे हैं। गर्मी की वजह से जनमानस के साथ पशु-पक्षी भी दिन में पेड़ों की छांव में नजर आ रहे हैं। इन दिनों तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा बन रहा। सड़कों पर दिखने वाले लोग भी चेहरे और हाथ-पैर को ढककर निकल रहे हैं। वही गर्मी की तपिश बुझाने के लिए जहां मवेशी नदियों के पास दिख रहे हैं। भीषण गर्मी की वजह से आमजन के साथ बेजुबान भी प्यास से छटपटा रहे हैं। पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। आसमान से आग बरस रही है। सुबह आठ बजे से धूप इतनी तीखी की बर्दाश्त नहीं हो रही है। जैसे-जैसे दिन चढ़ा लोग घरों में कैद रहने को मजबूर...