गंगापार, अप्रैल 24 -- प्रयागराज के दक्षिणांचल के पहाड़ी क्षेत्रों में अप्रैल माह में ही मई जैसी गर्मी शुरू हो गई है। इससे लोगों का जीवन यापन कठिन हो गया है। क्षेत्र के पहाड़ तप रहे हैं। इसका असर है कि पारा 44.3 डिग्री पहुंच गया और दोपहर में सड़कें सूनी हो गई हैं। सूर्य देव इस समय आग उगलने लगे हैं। तपन और लू से आम लोग बेचैन है। डॉक्टर्स ने घर में रहने की सलाह दी है। इस समय शादी विवाह का भी है। इसके बावजूद जसरा, बारा, लोहगरा, शिवराजपुर, शंकरगढ़, जारी आदि कस्बों में दोपहरी में सड़कों और दुकानों में सन्नाटा पसरा रहा है। सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों से लोग घरों में दुबकने को विवश हैं। उत्सव वाले घरों के लोग अधिक परेशान हैं कि गर्मी से बचें कि बाजार जाएं और खरीदारी करें। दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक लू का प्रकोप सबसे ज्यादा रहता है और इस बीच...