हल्द्वानी, अगस्त 11 -- कालाढूंगी। मूसलाधार बारिश से कोटाबाग, कालाढूंगी, बैलपड़ाव व चकलुवा क्षेत्र के नाले, गधरे उफान पर आ गए। बैलपड़ाव करकट नाले, कोटाबाग में गुरुणी नाले, कालाढूंगी में मेथीसाह नाले, चकलुवा में निहाल नाले व गुलजापुर बंकी व पूरनपुर में निगम नाले ने जमकर कहर बरपाया है। नाले के किनारे रह रहे लोगों के घरों में मलबा व पानी घुस गया। कई किसानों की भूमि नाले से कट गयी। कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे में हनुमान मंदिर व निगम नाले, कोटाबाग में गुरुणी नाले के उफान पर आने से यातायात देर तक बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जलस्तर कम होने पर वाहनों को आगे बढ़ने दिया। पूरनपुर में गैस गोदाम के पास निगम नाले के उफान पर आने से गैस के डिलीवरी वाहन फंस गये। किसानों की उड़द, सोयाबीन, धान की फसल को भी काफी नुकसान हुआ। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया क...