लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- फूलबेहड़। रक्षाबंधन में रिश्तेदारी से वापस घर जाते समय सिसौरा-बसैगापुर मार्ग पर बनी पुलिया में युवक की बाइक टकरा गयी। जिससे युवक नाले में गिर गया। हादसे में युवक की नाले में डूबने से मौत हो गयी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र देवी दयाल रक्षाबंधन के दिन भज्जापुरवा गांव अपनी मौसी के घर गया था। वहां मौसेरी बहनों से राखी बंधवाकर रात करीब 10 बजे वापस घर के लिए बाइक से निकला था। सिसौरा -बसैगापुर मार्ग पर तेज रसीला पब्लिक स्कूल के पास जोनई नाले पर बनी पुलिया में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गयी। जिससे अनूप जोनई नाले में उछल कर गिर गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी। देर रात घर न पहुंचने पर परिजन उसे तलाश कर रहे थे। परिजन तलाशते...