लखीसराय, मई 18 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे पुल के नीचे वर्षों से चली आ रही जलजमाव की समस्या अब गंभीर रूप धारण कर चुकी है। इस मुद्दे को लेकर नगर परिषद के उप सभापति गौरव कुमार ने जिला पदाधिकारी लखीसराय को एक स्मरण पत्र सौंपा है। इस पत्र में उप सभापति ने लिखा है कि यह जलजमाव न केवल स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनता है, बल्कि यह दो जिला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी यातायात को बाधित करता है। दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन इस मार्ग से आते जाते हैं। जिन्हें भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गौरव कुमार ने स्मरण दिलाया है कि यह मामला पूर्व में आपको और क्षेत्र के विधायक सह उप मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जा चुका है। निर्देश के बावजूद अब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। आगाह किया गया...