शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- निजी वाहनों के पंजीयन हेतु वर्तमान में चल रही श्रृंखला UP27BV कल को समाप्त होने की संभावना है। नई श्रृंखला UP27BW प्रारंभ की जानी है। नई निजी वाहन श्रृंखला UP27BW को आज को सुबह प्रारंभ किए जाने का आदेश दिया गया है। इस श्रृंखला के महत्वपूर्ण एवं अति महत्वपूर्ण नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग हेतु इस श्रृंखला को वेब पोर्टल पर अपलोड किए जाने का निर्देश दिया जाता है। इच्छुक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार से बुक कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...