गिरडीह, अप्रैल 22 -- गांडेय, प्रतिनिधि। खाद्य सुरक्षा विभाग के उप सचिव अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को गांडेय प्रखंड परिसर स्थित जेएफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। इस क्रम में उप सचिव ने गोदाम की व्यवस्था का जायजा लिया। गोदाम की सीसीटीवी की व्यवस्था का जायजा लिया तथा तय समय पर अनाज का उठाव और अनाज के रख - रखाव पर भी चर्चा की। मुख्य सचिव ने मजदूरों से भी बातचीत करके अनाज के रख - रखाव के विषय में दिशा - निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने गोदाम के एजीएम और एमओ को भी कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, गोदाम प्रबंधक सुभाष चंद्र राम, डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक दिनेश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...