भागलपुर, मई 5 -- भागलपुर। भागलपुर जिले के 252वें स्थापना दिवस पर विधि प्रकोष्ठ, भाजपा भागलपुर के अधिवक्ताओं ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि भागलपुर का 252 वर्ष का इतिहास गौरवपूर्ण है। उन्होंने पहली बार प्रशासन द्वारा इस शुभ अवसर को भव्य रूप से मनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने सरकार से भागलपुर में पटना उच्च न्यायालय का सर्किट बेंच स्थापित करने और इसे उप राजधानी का दर्जा देने की मांग की। शुभकामना संदेश देने वालों में भोला कुमार मंडल, जयप्रकाश यादव व्यास, वीरेश प्रसाद मिश्रा, मुक्ति प्रसाद सिंह, प्रफुल्ल चंद्र राही, चंदन कर्ण, कुमार प्रिय रंजन उर्फ राहुल तोमर, जितेंद्र कुमार, निरंजन कुमार सिंहा, रजनीकांत सिन्हा, विवेक कश्यप, नीरज कुमार सिंह और अभिषेक कुमार शामिल ...