गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। कोरी समाज के सम्मेलन में 25 मई को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कोरी समाज के अध्यक्ष लेखराज माहौर ने शुक्रवार को आरडीसी स्थित एक रेस्तरां में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरी, कोली और जुलाहा समाज के जाति प्रमाण पत्र बनाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर सम्मेलन में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समाज के अधिकारों को लेकर बात की जाएगी। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, महापौर सुनीता दयाल, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, सदर विधायक संजीव शर्मा, लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर, विधायक मंजू सिव...