पूर्णिया, अप्रैल 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 में शक्तिनगर के नागरिकों ने उपमहापौर को मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क-नाला निर्माण एवं साफ- सफाई समस्याओं से अवगत कराया। उपमहापौर ने आश्वासन देते हुए कहा इस मामले को निगम में अपने उच्च अधिकारियों एवं जिला पदाधिकारी के समक्ष भी रखकर समस्या का निदान करवाने की हर संभव प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री के निर्देश पर इन्हीं सब समस्याओं के निपटारे के लिए आपका शहर- आपकी बात कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...