पूर्णिया, मार्च 14 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।पूर्णिया के उप महापौर पल्लवी गुप्ता एवं उनके समर्थकों के साथ सबसे अलग हटकर होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें ''फूलों की होली'' की शिष्ट परंपरा का आगाज किया गया। अपने से बड़े उम्र के लोगों के पैर पर पुष्पांजलि और अपने से छोटी उम्र के लोगों के माथे पर फूलों की वर्षा की गई। इस मौके पर अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने होली के मौके पर सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने सभी शुभेच्छु को भगवा अंग वस्त्र और पुष्प का पौधा प्रदान कर विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...