मथुरा, जुलाई 17 -- वृंदावन। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने रंगजी मंदिर पुलिस चौकी के प्रभारी रहे उप निरीक्षक पर दुष्कर्म करने और उसकी वीडियो बनाकर प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ से शिकायत की है। बुधवार को मीडिया के सामने आई महिला ने आरोप लगाया कि पति से विवाद के चलते दो साल पहले वह पुलिस चौकी गई थी जहां आरोपित दारोगा ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो व वीडियो बना ली जिनको इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि गत दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस कप्तान ने सीओ कनौजिया को जांच सौंपी है, लेकिन महिला का आरोप है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...