बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- भारतीय किसान यूनियन (महाशक्ति) के कार्यकर्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को देकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। सोमवार को भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि गांव पहाड़पुर की दलित महिला द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी ही जाति के एक व्यक्ति को अपनी जमीन तय कर दी, तथा धनराशि अपने खाते में स्थानांतरित करा ली। किंतु उप निबंधक कार्यालय उपरोक्त बैनामा करने को तैयार नहीं है। किसानों ने उपनिबंधक कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार खुशबू सिंह ने किसानों को भरोसा दिया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस...