गाज़ियाबाद, सितम्बर 1 -- लोनी। लोनी तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में उप निबंधक कार्यालय खोले जाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ता सोमवार को काम से विरत रहे। वहीं बैनामा लेखकों ने भी हड़ताल रखी। प्रशासन ने रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में उप निबंधक कार्यालय खोलने के लिए जमीन प्रस्तावित की है। प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही लोनी तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व लोनी के अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में बताया कि रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र चारों ओर से घनी आबादी से घिरा हुआ है। यहां बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों का संचालन होता हैं जिसके चलते लोगों, अधिवक्ताओं और बैनामा लेखकों को कार्य निष्पादन में कठिनाई होगी। साथ ही यहां पर प...