मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड पार्षद के साथ हुई भिड़ंत को लेकर उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) में शिकायत की है। शुक्रवार की दोपहर धरना पर बैठी वार्ड 15 की पार्षद गनिता देवी व अन्य को समझाने के दौरान उप नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 29 के पार्षद सनत कुमार पर धक्का-मुक्की करने और अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर शनिवार को नगर निगम कार्यालय परिसर का माहौल शांत रहा। स्थिति सामान्य रही। हालांकि अधिकारी के साथ हुई बदसलूकी को लेकर कर्मियों में आक्रोश बरकरार है। सुबह से लेकर शाम तक आरोपी पार्षदों पर कार्रवाई और पुलिस की गतिविधि को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं व अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कई वार्ड पार्षदों ने भी दबी जुबान घटना की निंदा की। जल्द होगी कर्मचारी यूनियन की बैठक ऑल बिहार लोकल ...