जौनपुर, सितम्बर 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय उप डाकघर में कई माह से तमाम असुविधाओं के चलते ग्राहकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनरेटर और इनवर्टर कई महीनों से खराब पड़ा है जिसके चलते पोस्ट ऑफिस का काम काज प्रभावित रहता है। कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या न होने के चलते अधिकारियों-कर्मचारियों पर काम का बोझ रहता है जिससे कार्यों के समय से होने में समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों राजेश गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, बृजेश गुप्ता, दीपक सोनी, नंदलाल हलवाई, दिनेश गुप्ता आदि ने बताया कि कई महीने से जनरेटर और इनवर्टर खराब है जिससे पोस्ट ऑफिस का काम बिजली पर निर्भर हो गया है। बिजली गुल हो जाने से आए दिन काम ठप रहता है। अपने काम और समस्या लेकर पहुंचे ग्राहकों को निराश होकर लौटना पड़ता है। इन समस्याओं के कारण पैसे के लेन-देन,...