समस्तीपुर, जून 14 -- सिंघिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड के पांच पंचायतों में तीन वार्ड सदस्य व 3 पंचों के लिए उपचुनाव होगा। इसके लिये शनिवार से प्रखंड कार्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि पांचों पंचायतों में अलग अलग पदों के लिए चुनाव की तैयारी की जा रही है। निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।वहीं प्रखंड के 5 पंचायतों में उपचुनाव की प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पूरा कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी चल रही है। शुक्रवार को सूचना प्रकाशन के साथ ही बीडीओ के निर्देश पर 9 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों में नोडल पदाधिकारी व सहयोगी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारंभ करेंगे।...