बदायूं, फरवरी 21 -- जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में मतदान हो चुका है और शुक्रवार 21 फरवरी को मतगणना होगी। इसको लेकर पूर्व संध्या पर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुवार को जनपद के ब्लॉकों पर पंचायत उपचुनाव में मतगणना को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। यह चुनाव ब्लाक अंबियापुर की ग्राम पंचायत बेरमाई खुर्द और इस्लामनगर की ग्राम पंचायत फिरोजपुर गुमराह, कादर चौक की ग्राम पंचायत पसेई, दहगवां की ग्राम पंचायत कमालपुर जल्लू नगर, बिसौली की ग्राम पंचायत चंदपूरा में मतदान किया गया है। जिनकी मतगणना आज की जाएगी। बतादें कि जनपद में कुल पांच ग्राम पंचायतों में उपचुनाव के दौरान 62.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। बतादें कि अंबियापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बैरमई खुर्द में चार प्रत्याशियों धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सोनू, बहोरन, नितिन कुमार प्रत्या...