गया, जून 17 -- टनकुप्पा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रिक्त पदों के लिए उप चुनाव होना है। 14 जून से रिक्त पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रखंड कार्यालय में शुरू है। नामांकन शुरू होने के आज चार दिन बीत चुके हैं। बावजूद किसी भी पद के लिए एक भी अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं किया है। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अलिषा कुमारी ने जानकारी दी। बताया कि टनकुप्पा प्रखंड में एक मुखिया पद सहित दो पंच व तीन पंचायत मे तीन वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। चुनाव नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू है। अंतिम तिथि 20 जून है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...