चम्पावत, दिसम्बर 15 -- टनकपुर। मां शारदा खनन शक्तिमान यूनियन ने वाहनों में उप खनिज की भार क्षमता बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने भार क्षमता नहीं बढ़ने तक खनन निकासी नहीं करने का निर्णय लिया है। मां शारदा खनन शक्तिमान यूनियन ने वाहनों में उप खनिज की भार क्षमता डेढ़ सौ क्विंटल करने की मांग की है। यूनियन अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को वाहन स्वामियों ने वन विकास निगम के प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक खनन मुदित आर्य से वार्ता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...